Acn18.comचिरमिरी/जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र चिरिमीरी में वनों की सुरक्षा कर पाने में जहां एक और वन परिक्षेत्र चिरमिरी के अधिकारी पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं वहीं दूसरी ओर लगातार समाचार प्रकाशन होने के बाद भी उच्च अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं अभी हाल में ही प्रमुखता से खबर चली थी कि वन परिक्षेत्र चिरमिरी के कई हिस्सों में सागौन के वृक्षों को अवैध रूप से काटा जा रहा है जिसको लेकर ना तो वन परिक्षेत्र अधिकारी किसी प्रकार का संज्ञान लिया और ना ही उनके उच्च अधिकारी जिसका ताजा उदाहरण यह है कि चिरमिरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कक्ष क्रमांक 549 में अभी कुछ दिन पहले ही 78 वृक्ष सागौन के काटे जाने की खबर को लेकर वन विभाग चिरमिरी अमला ने पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की और पी ओ आर भी काट दिया गया कहने का मतलब यह है कि जब सागौन के 1,2 वृक्ष नहीं बल्कि 78 वृक्षों को काट दिया गया जिसके टूट अभी भी चीख चीख कर कह रहे हैं कि सुरक्षा के अभाव में सागौन के वृक्षों की अवैध कटाई हो रही है वही आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चिरमिरी वन परिक्षेत्र के कई हिस्सों में सागौन के वृक्षों की अंधाधुंध कटाई अनवरत जारी है वृक्षों की और जंगलों की सुरक्षा कर पाने में वन परिक्षेत्र अधिकारी पूरी तरह से फेल हो चुके हैं वही इस सब की जानकारी वन विभाग के उच्च अधिकारियों को होने के बावजूद भी उच्च अधिकारी मौन धारण कर कर बैठे हुए हैं अब देखने वाली बात होगी कि वन परिक्षेत्र चिरमिरी में चल रहे वृक्षों की अवैध कटाई कब और कैसे रुक पाएगी
वन परिक्षेत्र चिरमिरी के कक्ष क्रमांक 549 में सागौन के पेड़ 78 नग अवैध रूप से काटे गए, पी ओ आर काटकर किया गया खानापूर्ति, सुरक्षा के अभाव में डेली कट रहे हैं सागौन वृक्ष
More Articles Like This
- Advertisement -