Acn18.com/माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कहां है इसकी तलाश में पुलिस जुटी है, लेकिन अभी तक शाइस्ता तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। अंदेशा है कि शाइस्ता पति की माैत के बाद इद्दत कर रही हैं। इद्दत यानी पति की मौत के बाद मुस्लिम महिलाएं 40 माह 10 दिन तक घर से बाहर नहीं निकलती हैं, वह सिर्फ नमाज, दुआएं और फातेहा में शामिल होती हैं। यही कारण है कि पुलिस अब तक शाइस्ता परवीन को खोजने में असफल भी रही है। किसी घर में बैठी हैं और मोबाइल भी नहीं चला रही हैं। उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिन बाद से ही फरार चल रही है। उनके पर ईनाम भी घोषित किया जा चुका है। उमेश पाल व दो गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद की हत्या में साजिश रचने के मामले में वह भी आरोपी है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें दिल्ली, लखनऊ समेत कई राज्यों और शहरों की खाक छान चुकी हैं।
जानिए, क्या है शिद्दत
इस्लाम धर्म में जब किसी महिला के पति का इंतकाल हो जाता है तो पत्नी को चार माह दस दिनों की इद्दत पूरी करनी होती है। कुछ वक्त के लिए दूसरी शादी करने पर पाबंदी होती है, यही इद्दत है। इद्दत के दौरान औरत किसी भी गैर मर्द के सामने नहीं आती। ऐसे में औरतें इद्दत पीरियड में घर से बाहर नहीं निकलतीं। इद्दत का वक्त इस संदेश को मिटाने के लिए तय गया है कि महिला प्रेग्नेंट तो नहीं है, क्योंकि इद्दत का वक्त पूरा न हो और फिर प्रेग्नेंसी का पता चले तो उस बच्चे पर सवाल उठ सकते हैं, बच्चे पर सवाल न उठे इसलिए इसलिए इद्दत का वक्त तय किया गया है।
अतीक के चालीसवें की फातेहा भी करा सकती है शाइस्ता
अतीक अहमद के करीबी व रिश्तेदार भी मान रहे हैं कि शाइस्ता इद्दत में होगी। ऐसे में किसी भी शहर के किसी मकान में वह इद्दत का वक्त पूरा कर सकती है। चार माह दस दिनों का वक्त पूरा होने के बाद ही वह किसी भी घर से बाहर निकलेगी। माना जा रहा है शाइस्ता अतीक के चालीसवें की फातेहा भी करा सकेगी। शाइस्ता के अलावा अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब को लेकर भी ऐसी ही चर्चा है। अशरफ की मौत के बाद जैनब भी इद्दत पूरी कर रही होगी। साथ ही जहां होगी वहां मौत के बाद की रस्में पूरी की जा रही होंगी।