Acn18.com/छत्तीसगढ़ में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने कई बड़े अफसर और कांग्रेस के विधायकों समेत नेताओं की संपत्ति को सीज कर लिया है। इसे लेकर कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस कार्रवाई से भाजपा के नेता ज्यादा न उछलें। ईडी की यह कार्रवाई या उनके अफसर आपको चुनाव में वोट नहीं दिलवाएंगे।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा अब रसातल में पहुंच चुकी है। उन्हें इस भुलावे में नहीं रहना चाहिए कि वह कांग्रेस का मुकाबला कर पाएगी। छत्तीसगढ़ की जनता अब समझ चुकी है कि ईडी की कार्रवाई भाजपा के राजनीतिक बदले की कार्रवाई का हिस्सा है। यह सब केवल राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, तो केंद्र की बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री और सरकार की छवि को खराब करने के लिए छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने में लगी हुई है।
सरकार की गिनाई उपलब्धियां
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में किसानों को धान की सबसे ज्यादा कीमत दे रही है, जो देश के अन्य राज्यों के किसानों को नहीं मिल रहा है। यहां की सरकार कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दे रही है। इसके अलावा अनेक योजनाओं से जनता को लाभ पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देशभर में अपने विरोधी राज्य सरकारों के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पं. बंगाल में तृणमूल की ममता बनर्जी, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र सिंह, पंजाब की पूर्व कांग्रेस की चन्नी सरकार जैसे अनेकों उदाहरण हैं, जहां पर भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से भय और आतंक फैलाने का प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ में की गई ईडी की कार्रवाई भी भाजपा के उन्हीं षडयंत्रों का हिस्सा है। ईडी को नान और चिटफंड घोटाले की जांच करनी चाहिए।