Acn18.com/छत्तीसगढ़ में आज NEET एग्जाम के लिए आज प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 13 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में करीब डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं NEET Exam 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे। इसके बाद नीट क्वालिफाइड स्टूडेंट्स प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे।
राजधानी रायपुर में करीब 15 हजार और पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख स्टूडेंट आज 2 बजे इस परीक्षा में बैठेंगे। दोपहर साढ़े 12 बजे छात्र-छात्राएं परीक्षा हाल में प्रवेश ले सकेंगे। दोपहर 1:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षार्थी दोपहर 1 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंच सकते हैं। परीक्षा से संबंधित छात्रों को 1:30 बजे नियम-कायदे बताए जाएंगे। प्रवेश पत्रों की जांच की जाएगी। दोपहर 1.45 बजे बुकलेट दिया जाएगा। सारी प्रक्रिया पूरा होने के बाद छात्र दोपहर 2 बजे परीक्षा देंगे।