Acn18.com/कोरबा जिले के बांगो पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गए। जबकि कोरबा शहर में उद्यान में काम करने वाले नगर निगम के एक संविदा कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया । पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है।
कटघोरा पुलिस सब डिवीजन के अंतर्गत बांगो थाना क्षेत्र के डूमरमूडा तुमान इलाके में वाहन की ठोकर से बाइक सवार तीन युवक सड़क पर गिर पड़े। इस घटना में वासु नेताम की मौत हो गई। जबकि उसके 2 साथी अमन और मोंटू को गंभीर चोटें आई हैं। राजकुमार नेताम और उसके सहयोगी ने पीड़ितों को कोरबा लाया जहां निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
एक अन्य घटना में नगर निगम के संविदा कर्मी सुजीत बंजारे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। खबर के मुताबिक उद्यान में सुबह 11:00 बजे कामकाज के दौरान एकाएक कर्मचारी की तबीयत खराब हो गई। जिस पर उसके सहकर्मी हरकत में आए और पीड़ित को अस्पताल लेकर गए लेकिन इससे पहले ही उसकी सांसे थम गई। जानकारी मिलने पर जांजगीर चांपा से सुजीत का भाई दिलीप कोरबा पहुंचा। उसने बताया कि घटना का वास्तविक कारण अभी ज्ञात नहीं हुआ।
जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में दोनों मृतकों के शव का परीक्षण करने के बाद प्रतिवेदन पुलिस चौकी को दिया गया। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के अंतर्गत इन मामलों में मर्ग कायम किया है। इस आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।