Acn18.com/कोविड-19 समय से जमनीपाली टर्मिनल में खड़ी हुई सिटी बस अब जाकर जिले की सड़कों पर दौड़ना शुरू हुई है। इससे लोगों को सहूलियत मिल रही है।। दूसरी और सिटी बसों के चलने से ऑटो चालकों की परेशानी बढ़ गई हैं । उन्होंने नगर निगम के पास प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। मांग की गई है कि नियम के साथ सिटी बसें चलाने की व्यवस्था की जाए।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान सिटी बसों का परिचालन करने के लिए योजना बनी थी और इस पर आगे का काम वर्ष 2016 में शुरू किया गया। कुछ ही समय सेवा को हुए थे की कोविड-19 की समस्या आने के साथ सिटी बसे बंद हो गई। तमाम तरह की परेशानियों के बाद अब जाकर इनका संचालन शुरू हुआ है। और इसी के साथ ऑटो चालक इस बात से परेशान है की सिटी बसों का संचालन मनमाने तरीके से किया जा रहा है और हम लोगों के आर्थिक हित चौपट हो रहे हैं।
ऑटो संघ का आरोप है कि सिटी बसों में जो कंडक्टर रखे गए हैं उनके अभद्र व्यवहार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इससे पहले भी अनेक मौकों पर इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। एक बार फिर यह मामला तूल पकड़ रहा है। ऑटो समझ में अपनी समस्याओं को लेकर निगम को ज्ञापन सौंपा है इस पर क्या कुछ एक्शन लेना है यह अधिकारी तय करेंगे।