Acn18.com/संगठन में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उनके इस्तीफे को लेकर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान में रामपुर क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर ने कहा है कि घटनाक्रम के पीछे का कारण बिल्कुल पता नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि भाजपा का विस्तार देश भर में हो गया है। एक व्यक्ति के जाने मात्र से पार्टी पर फर्क नहीं पड़ने वाला है।
1 दिन पहले इस्तीफा देने और दूसरे दिन कांग्रेस की सदस्यता हासिल करने वाले पूर्व सांसद नंदकुमार साय सुर्खियों में है। इस मसले पर एशियन ने वरिष्ठ आदिवासी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर से बातचीत की। इस्तीफे को लेकर उनकी प्रतिक्रिया यह रही कि इस्तीफा का कारण वही जान सकता है जिसने दिया है। लेकिन भाजपा को इस से विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि उसका विस्तार देशभर में हो गया है।
ननकीराम कंवर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे कार्यों से देश की छवि दुनिया भर में बेहतर हुई है और लोग कार्यों को जान रहे हैं। हमारे लिए संगठन और देश का सम्मान पहले हैं बाकी चीजें इसके बाद हैं।
अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ननकीराम कंवर रामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे है। उनकी पहचान मुखर आदिवासी नेता के रूप में बनी हुई है। केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रमाणिकता को लेकर उन्होंने जो बात कही है उससे लगता है आदिवासी नेतृत्व की सोच बिल्कुल साफ है।