Acn18.com/छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या मामले में ग्रामीणों पर दर्ज हुई एफआईआर वापस लेने और गिरफ्तार आरोपियों को छोड़ने की मांग की है। इसे लेकर नक्सलियों ने सड़क किनारे बैनर बांधे हैं। इसमें लिखा है कि युवक को जन अदालत लगाकर सजा दी गई है। मामला पंखाजुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, डोटोमेटा से जानकीनगर पीवी नंबर 45 पहुंच मार्ग पर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं। इस पर नक्सलियों ने बताया है कि मानू ध्रुव नामके युवक को जन अदालत लगाकर सजा दी गई है। आरोप लगाया है कि इस मामले में पुलिस ने आदिवासी युवकों पर झूठी एफआईआर दर्ज की है।
नक्सलियों ने पुलिस से आदिवासी युवकों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग करते हुए गिरफ्तारी का विरोध किया है। यह पोस्टर और बैनर नक्सलियों की परतापुर एरिया कमेटी की ओर से लगाए गए हैं। फिलहाल सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टर और बैनर को जब्त कर लिया है। इलाके में सर्चिंग जारी है।
चार दिन पहले भी नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा क्षेत्र के खूड़गांव के पास भारी मात्रा में पर्चे फेंके थे। इन पर्चों में पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी का खंडन किया था। वहीं पुलिस इस गिरफ्तारी को नक्सल संगठन से जोड़कर देख रही है। पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस की गिरफ्तारी का नक्सल के किसी संगठन से नहीं होने की बात कही है।