Acn18.com/कोरबा के विद्युत वितरण विभाग में संविदा कर्मी के रुप में काम करने वाले एक 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी रुप नारायण चौहान के आत्महत्या किए जाने से पूरे ईलाके में सनसनी फैल गई है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानिकपुर चौकी क्षेत्र के कृष्णानगर बस्ती में रहने वाले एक 29 वर्षीय युवक ने फांसी के फंद पर झूलकर अपनी जान दे दी। पिछले कई दिनों से तनाव में जी रहे रुप नारायण चौहान के यूं आत्महत्या किए जाने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पिता की मौत के बाद रुप नारायण ही घर का कमाउपूत था। रुप नरायण विद्युत वितरण विभाग में संविदा कर्मचारी के रुप में पिछले पांच सालों से इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था। मृतक तुलसी नगर जोन में पदस्थ था और पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था, लेकिन अपनी परेशानी वह किसी सेे इजहार नहीं करता था घरवाले हमेशा पूछते थे कि आखिर तू इतना परेशान क्यों है गुमसुम क्यों रहता है कुछ तो बता लेकिन वो अपना दर्द किसी से बयां नहीं करता था। रूपनारायण पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था घर पर ही रहता था। पिछली रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चले गया सुबह जब काफी समय बीत जाने के बाद भी अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन खिड़की से देखें तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था इसकी सूचना उसने तत्काल मानिकपुर चौकी पुलिस को दी जहां पुलिस मौके पर पहुंची शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया।
रुप नारायण की मौत से बिजली अमले में भी शोक की लहर दौड़ गई है। रुप नारायण की परेशानी की वजह क्या थी इस बात को जानने पुलिस सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है। बहरहाल मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।