Acn18.com/कोरबा शहरी क्षेत्र में चोरों की हरकतों के कारण लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। अब नए तरीके से चोरी करने का ट्रेंड चोरों ने शुरू किया है। इसके तहत बिजली खम्बे निशाने पर है। खम्भों पर लगे लाइट को पार करने का सिलसिला आम हो गया है।
नगर निगम के डिंगापुर से लेकर रिसदी क्षेत्र में चोरी के मामले अब कुछ ज्यादा ही बढ़ गए है। एक तरह से यह काम चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इससे इन दोनों इलाके के लोगों के सामने परेशानी कायम है। स्थानीय नागरिकों ने निगरानी करने के साथ चोरों से जुड़ा हुआ एक वीडियो Acn news को साझा किया है, जिसमे बिजली खम्बे से लाइट की चोरी करने के बाद चोरों को भागते हुए देखा जा रहा है। रिसदी के पार्षद अजय गौड़ ने बताया कि हमारे क्षेत्र में चोरी लगातार हो रही है।
स्थिति ऐसी है कि 2 वार्ड के पार्षदों को स्थानीय हित को लेकर रतजगा करना पड़ रहा है।
चोरी को लेकर पुलिस को समय-समय पर अवगत कराया गया है लेकिन कोई नतीजा नहीं आए।
डिंगापुर से लेकर रिसदी क्षेत्र में बिजली खंभों से लाइट की चोरी के कारण जहां लोग परेशान हैं वहीं कुल मिलाकर नगर पालिक निगम की संपत्ति को नुकसान हो रहा है। इसलिए ऐसे मामलों में उचित कदम उठाने की जरूरत महसूस हो रही है।