Acn18.com/यूरेनियम सप्लाई का ताना-बाना बुनकर आरपी ग्रुप की आड़ में कोरबा सहित कई जिलों के लोगों को लाखों की चपत लगाने का मामला गरमाया हुआ है। पुलिस को आरोपियों से जुड़े साथ बैंक अकाउंट की जानकारी मिली है जिन्हें सीज कर दिया गया है। इसके साथ दूसरे खातों में किए गए ट्रांजैक्शन की जांच भी कराई जा रही है। दो फरार आरोपियों के मिलने के साथ जांच आगे बढ़ेगी।
50000 और उससे ज्यादा रकम का निवेश करने पर 100 गुना ज्यादा राशि मिलने का झांसा देकर आर पी ग्रुप से जुड़े लोगों ने यहां वहां हाथ पैर मारे और अपने धंधे को खूब चमकाया। मनीष दिव्य और उसके सहयोगीयो ने इस तरह का माहौल बनाया था कि अच्छा अवसर है इसलिए हर कोई इस पर ध्यान दें और जमा पूंजी लगाएं। समय बीतने पर लोगों को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस के पास एफ आई आर दर्ज करवाई। बताया गया कि मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो की तलाश की जा रही है।
अब तक की जांच के साथ आरोपियों से संबंधित साथ बैंक अकाउंट घोषित किया गया है और इसके माध्यम से किए गए ट्रांजैक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है।
मामले में फरार आरोपियों की तलाश पुलिस ने जारी रखी है। बताया गया कि मामले में पीड़ितों और आरोपियों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है। ऐसे में संभव है आगे कुछ और खुलासे हों।