spot_img

सड़क हादसे में टीचर की मौत:अचानक आ गया कुत्ता, सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकराई स्कूटी, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर में स्कूल जा रही टीचर की सड़क हादसे में मौत हो गई है। टीचर अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी। तभी अचानक कुत्ता आ गया, जिसे देखकर टीचर हड़बड़ा गई और उनकी स्कूटी खड़ी पिकअप से जा टकराई। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार उसलापुर स्थित सांई आनंदनम के पास रहने वाली रीता सिदार (35) टीचर थी। उनकी पोस्टिंग मस्तूरी ब्लॉक के दर्री घाट हाईस्कूल में थीं। वह रोज अपने घर से स्कूटी से स्कूल जाना-जाना करती थीं। रोज की तरह बुधवार की सुबह करीब 7 बजे वह स्कूल जाने के लिए निकली थी। घटना करीब 7.30 बजे की है। अभी वह लालखदान फाटक के पास पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि वह हड़बड़ी में स्कूल जा रही थी। तभी अचानक एक कुत्ता सड़क पार करने लगा, जिसे देखकर टीचर घबरा गई और उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई।

112 की टीम ने स्कूल में दी जानकारी
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टीचर बुरी तरह घायल होकर बदहवास हो गईं। इस बीच आसपास के लोगों ने पुलिस के 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टीचर से बातचीत की, तब पता चला कि उनकी पोस्टिंग दर्रीघाट में है। इस पर पुलिसकर्मियों ने दर्रीघाट के सरपंच सहित टीचरों से संपर्क किया। जानकारी मिलते ही स्कूल के टीचर वहां पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पति कोरबा में है पोस्टेड
स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि रीता सिदार के पति सोनी कुमार सिदार कोरबा में रहते हैं। वे आईटीआई में पदस्थ हैं और वही उनकी पोस्टिंग है। पत्नी की मौत की खबर सुनकर वह कोरबा से दोपहर में सीधे अस्पताल पहुंचे।

स्कूल में थी इकलौती बेटी
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय टीचर की 9 साल की इकलौती भी स्कूल गई थी। वह सेंट फ्रांसीस स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है। मां की मौत की खुबर सुनकर उनकी बेटी भी रो रोकर बदवास हो गई है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -