Acn18.com/रायगढ़ जिले के ग्राम बारबंद सुखबासूपारा में पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। 16 अप्रैल को चरित्र पर शक करने के कारण आरोपी ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बारबंद सुखबासूपारा (पखनाकोट) में 16 अप्रैल की दोपहर पति नानसाय यादव (52 साल) और उसकी पत्नी मनबोधनी (48 साल) के बीच चरित्र संदेह को लेकर विवाद हुआ। विवाद अधिक बढ़ने पर आरोपी ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 17 अप्रैल की सुबह पड़ोसियों ने मृतक महिला के बेटे प्रदीप यादव जो पत्थलगांव में रहता है, उसे फोन करके बताया कि 16 अप्रैल को उसके मां-बाप बहुत लड़-झगड़ रहे थे, तब से उसकी मां दिखाई नहीं दी है।
साथ ही घर के पीछे बाड़ी में जगह-जगह जमीन पर खून गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। तब किसी अनहोनी की आशंका से मृतक महिला का बेटा अपने परिवार के साथ घर पहुंचा। यहां उसे अपनी मां की लाश मिली। जब इस बारे में उसने अपने पिता से पूछा, तो उसने कहा कि उसकी मां देर रात तक घर नहीं आती थी और अपने नए घर में बिना बताए सो जाती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिससे आक्रोशित होकर उसने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।
बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी नान साय यादव ने बताया कि उसने चरित्र शंका में अपनी पत्नी की हत्या की है। आरोपी के बयान के बाद कापू पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल डंडे को बरामद कर लिया, साथ ही घटना के समय पहने हुए आरोपी के कपड़े को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।