Acn18.com/छत्तीसगढ़ में कोरोना के 135 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1841 हो गई है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी। जिसके बाद अब कमी आई है। को-मॉर्बिडिटी यानि किसी अन्य बीमारी से पीड़ित एक मरीज की मौत भी हुई है।
सबसे ज्यादा 215 एक्टिव मरीज रायपुर में है। इसके बाद दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और सरगुजा में भी 100 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं।
अब जानिए कहां कितने मरीज मिले
बीते 24 घंटे में बिलासपुर जिले में 23 मरीज मिले हैं जो फिलहाल प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। दुर्ग में 20, कोंडागांव में 19, सरगुजा में 12, रायगढ़ में 12, रायपुर में 11, बलौदा बाजार में 7, राजनांदगांव में 5, सूरजपुर में 4, धमतरी में 4 और दंतेवाड़ा में 4, बलरामपुर में 4 मरीज, बेमेतरा में 2, महासमुंद में 2, बालोद जिले में 2, कबीरधाम में 2, कोरिया में 1 और नारायणपुर जिले में 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
पिछले पांच दिनों में, 15 अप्रैल को 450, 14 अप्रैल को 209, 13 अप्रैल को 370, और 12 अप्रैल को 326, 11 अप्रैल को 264 मरीजों के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर अभी सतर्क रहने और संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।