spot_img

नशे के इंजेक्शन ने ली युवक की जान:मरने से पहले दोस्तों से कहा था- चलो इंजेक्शन लगवाकर आते हैं, बहुत अच्छा लगता है

Must Read

Acn18.com/सूरजपुर जिले के देवनगर गांव में नशे के इंजेक्शन से 21 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम जगधारी प्रजापति है। इसके साथ ही 2 और युवकों ने नशे का इंजेक्शन लिया था, जिनकी जान बच गई। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

- Advertisement -

मृतक के पिता जगदीश प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार 4 बजे उनके बेटे ने पप्पू उर्फ इस्माइल से नशे का इंजेक्शन लगवाया था। शाम 6 बजे वो घर पहुंचा, तब तक उसकी हालत बिगड़ गई। उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, तो जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित पिता ने आरोपी पप्पू पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

जगधारी प्रजापति का दोस्त मोहम्मद रहमान ने बताया कि उसे नशे की लत थी। वो अक्सर नशे का इंजेक्शन लिया करता था। वो और एक और दोस्त जितेंद्र उसके पास शुक्रवार को आए और कहा कि चलो तुम्हें भी इंजेक्शन दिलवाते हैं, इंजेक्शन लगवाने के बाद बहुत अच्छा लगता है। तीनों पप्पू नाम के व्यक्ति के पास गए, जिसने 260 रुपए लेकर नशे का इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के बाद से सभी की हालत बिगड़ने लगी।

मोहम्मद रहमान ने बताया कि उसके घरवाले तुरंत आरोपी पप्पू के घर गए। तब उसने कहा कि किसी को कुछ नहीं होगा। अलग-अलग दवाई मिलाकर इंजेक्शन दिया गया है। इसलिए हालत थोड़ी बिगड़ गई है। लेकिन सभी ठीक हो जाएंगे। उसने ये भी बताया कि आरोपी ने 2 इंजेक्शन निकाले थे और उसी से तीनों दोस्तों को इंजेक्शन लगाया था। तीनों अपने-अपने घर आ गए थे, जहां उनकी हालत बिगड़ गई। इनमें से जितेंद्र और मोहम्मद रहमान तो ठीक हो गए, लेकिन जगधारी की मौत जिला अस्पताल में हो गई।

मृतक युवक के घरवालों ने सिटी कोतवाली में केस दर्ज कराया है। आरोपी पप्पू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसे कौन सी दवाई का इंजेक्शन दिया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और जांच की जा रही है।

आरोपी पिछले एक साल से नशीली दवाओं और इंजेक्शन का अवैध कारोबार इलाके में कर रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण उसका मनोबल बढ़ता चला गया। इलाके के युवा लगातार नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य और भविष्य दोनों चौपट हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

रायपुर में नकली दवा की फैक्ट्री पर छापा:10 करोड़ का माल मिला, आयुर्वेदिक बताकर मिलावटी दवाएं खपाई जाती थीं

करीब 2 महीने पहले राजधानी रायपुर में नकली दवा की फैक्ट्री पर छापा पड़ा था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों की टीम ने ये रेड मारी थी। एक छोटे से दिखने वाले मेडिकल स्टोर के भीतर ये फैक्ट्री चल रही थी। दवा के अवैध कारोबार के इस अड्‌डे से करीब 10 करोड़ की फर्जी और मिलावटी दवाएं मिलीं। इन्हें आयुर्वेदिक बताकर बेचा जा रहा था। लाखों लोगों तक इसे सप्लाई किया जा चुका है।

1 करोड़ से ज्यादा की नशीली दवाई जब्त:पुलिस को मिली 1.99 लाख टैबलेट

रायपुर पुलिस ने इससे पहले भी नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, तब एक-दो नहीं बल्कि 1.99 लाख से ज्यादा नशीली टैबलेट बरामद हुए थे। पुलिस ने लोगों के बीच इन टैबलेट्स को बेचने वाले गुर्गों के अलावा उन्हें भी दबोचा, जो यह नशीली टैबलेट्स अपने गुर्गों को सप्लाई कर रहे थे।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड को मारकर दफनाया:छत्तीसगढ़ में 11 महीने बाद मिला कंकाल, प्रेमी बोला- युवकों से थे अवैध संबंध​​​​​​​

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। शव को सोनगरा...

More Articles Like This

- Advertisement -