spot_img

असद-गुलाम की बॉडी प्रयागराज ले जाएगी पुलिस:गुलाम की मां बोलीं- सिखाया था कि स्कूल से पेंसिल तक ना लाना; जाने किसने बहकाया, मैं शव नहीं लूंगी

Must Read

झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की बॉडी को प्रयागराज में दफनाया जाएगा। असद की कसारी मसारी कब्रिस्तान में कब्र तैयार कर दी गई है। शव लेने कोई नहीं आया। सुरक्षा कारणों को देखते हुए पुलिस खुद असद और गुलाम का शव लेकर प्रयागराज आएगी। असद का शव नाना को सुपुर्द किया जाएगा।

- Advertisement -

झांसी में पोस्टमॉर्टम के बाद महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इनकी बॉडी रखी गई है। सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। शूटर गुलाम की मां ने कहा कि गलत काम का गलत नतीजा मिला है।

गुलाम की मां बोलीं- गंदा काम करने वाले जिंदगी भर याद रखेंगे

शूटर गुलाम की मां खुशनुदा ने एनकाउंटर पर कहा, ‘जितने भी गंदा काम करने वाले हैं, वह जिंदगीभर याद रखेंगे। हमारे हिसाब से UP-STF ने गलत नहीं किया। तुमने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हारे साथ हुआ तो हम उसको गलत कैसे कहें? ना जाने इसको किसने बहकाया। हमने तो इसे सिखाया था कि कभी स्कूल से एक पेंसिल भी लेकर मत लाना। मैं शव को नहीं लूंगी। उसकी पत्नी का उन पर हक है, मैं उसको मना नहीं कर सकती।’

असद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक के पिता फिरोज अहमद की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा। तैयारी हो गई है।
असद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में अतीक के पिता फिरोज अहमद की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा। तैयारी हो गई है।

एनकाउंटर से जुड़े अपडेट्स

  • असद और गुलाम के एनकाउंटर को 24 घंटे पूरे हो चुके हैं। रात 2:00 बजे दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम हुआ। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस में रख दिया था।
  • पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर पुलिस का पहरा है। अंदर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है। 24 घंटे बाद भी दोनों के परिजन झांसी नहीं पहुंचे हैं।
  • अतीक अहमद असद के जनाजे में शामिल होना चाहता था, लेकिन कानूनी पेंच होने की वजह से मंजूरी नहीं मिल पाई। गुरुवार को देर होने की वजह से कोर्ट में पत्र दाखिल नहीं कर पाया।
  • अतीक अहमद बेटे के एनकाउंटर के सदमे में धूमनगंज थाने में रातभर जागता रहा। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस उसे धूमनगंज थाने ले गई थी।

झांसी से 30 किमी दूर हुआ असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर
UP STF ने गुरुवार दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच एनकाउंटर में दोनों को मार गिराया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। स्पेशल ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि झांसी से 30 किमी दूर बड़ागांव में STF ने जब बाइक से भाग रहे असद और गुलाम को रोका, तो असद ने ब्रिटिश बुलडॉग 455 बोर रिवाल्वर और गुलाम ने 7.63 बोर की वॉल्थर पी 88 पिस्टल से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए।

असद से बरामद रिवॉल्वर की कीमत 5 लाख
STF ने असद के पास से ऑटोमेटिक ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर बरामद की है। एक समय में यह रिवॉल्वर अमेरिका और ब्रिटिश राजघराने के लोग रखते थे। यह स्टेटस सिंबल मानी जाती थी। इसकी बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए है। इसे यूरोप और अमेरिका में कीमती रिवॉल्वर माना जाता है। ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर से ही एक अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स ए गारफील्ड की हत्या भी हुई थी। असद को महंगे हथियार रखने का शौक था। पिता अतीक उसे फायरिंग की ट्रेनिंग देता था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नाले में गिरा बैल,तीन दिन से फंसा था मौके पर,क्रेन के सहारे निकाला गया बाहर

acn18.com/कोरबा शहर में निगम प्रशासन की लापरवाही से गौवंश की जान खतरे में दिखाई पड़ती दिख रही है। जहां...

More Articles Like This

- Advertisement -