उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके गुर्गे गुलाम मोहम्मद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मार गिराया। असद ने ही उमेश को मारने की साजिश रची और फिर प्रयागराज में दिनदहाड़े अपने गुर्गों के साथ उनकी हत्या कर दी। असद लखनऊ के एक नामी कॉलेज से 12वीं करने के बाद पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था। लेकिन परिवार के आपराधिक रिकॉर्ड की वजह से पासपोर्ट क्लियर नहीं हो रहा था।
आइए जानते हैं असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद की कहानी, लेकिन उससे पहले एनकाउंटर की यह तस्वीर देखिए…
अतीक के पांच बेटों में तीसरे नंबर का था असद
माफिया अतीक के पांच बेटे हैं। असद तीसरे नंबर का था। उससे बड़े दो भाई उमर और अली जेल में हैं, जबकि दो छोटे भाई नाबालिग हैं और बाल सुधार गृह में हैं। असद अब तक फरार चल रहा था, लेकिन गुरुवार को एनकाउंटर में मारा गया।
12 साल की उम्र में फायरिंग की थी
असद का पिछले ही हफ्ते एक वीडियो वायरल हुआ था। वह वीडियो 2017 का था। उस वक्त उसकी उम्र करीब 12 साल थी। वह एक शादी समारोह में हवाई फायर कर रहा था। साथ ही बैठे परिवार के लोग तारीफ में और चलाओ, और चलाओ कह रहे थे। यह हर्ष फायरिंग चकिया की ही एक शादी समारोह की थी। लोग बताते हैं कि अतीक अहमद अपने बच्चों को बचपन से ही फायरिंग की ट्रेनिंग देता था।