Acn18.com/एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत घाघरा में एक दंतैल हाथी ग्रामीणों के बीच दहशत का पर्याय बना हुआ है। पंचायत के आश्रित ग्राम सादन टोला में बीती रात हाथी प्रवेश कर गया और कई घरों को नुकसान पहुंचाने लगा। हाथी की धमक से दहशत में आए ग्रामीणों ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
मनेंद्रगढ़ जिले के ग्राम पचंायत घाघरा के आश्रित ग्राम सादन टोला में रहने वाले ग्रामीण बीती रात उस वक्त दहशत में आ गये जब एक दंतैल हाथी ईलाके में प्रवेश कर गया और एक के बाद एक लोगों के घरों को नुकसान पहुंचाने लगा। हाथी के अचानक हुए हमले से ग्रामीण सकते में आ गए और जैसे-तैसे भागकर खुद की जान बचाई। रात के अंधेरे में हाथी ने करीब आधा दर्जन ग्रामीणों के आवास को नुकसान पहुंचाया और दूसरे बस्ती में प्रवेश कर गया। हाथी की धमक से घबराए ग्रामीण मुख्य सड़क पर आ गए और काफी देर तक वहीं जमे रहे। ग्रामीणों की आंखो में हाथियों का डर साफ तौर पर देखा जा रहा था जिन्होंने बताया,कि किस तरह हाथी उनके घरों को तोड़ रहा था।
रिहायशी ईलाके में हाथी के पहुंचने की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा जिसके बाद ग्रामीणों ने थोड़ी चैन की सांस ली। क्षेत्र में मुनादी कर विभागीय कर्मियों ने लोगों को हाथी से दूर रहने की सलाह दी। फिलहाल वन अमला हाथियों की निगरानी में लगा हुआ है।
बहरहाल दंतैल हाथी के विचरण पर वन विभाग की निगाहें जमी हुई है। वन अमले की कोशिश है,कि हाथी को जल्द से जल्द जंगल की तरफ खदेड़ा जाई ताकी किसी भी तरह की जनहानी की आशंका को समाप्त किया जा सके।