acn18.com जांजगीर /प्रदेश में पंचायत सचिवों की हड़ताल समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। एक सुत्रीय मांगो को लेकर पिछले 25 दिनों से हड़ताल पर डटे सचिवों की मांगो को लेकर अब तक किसी तरह का विचार नहीं किया गया। सरकार की उदासीनता से आक्रोशित सचिवों ने जांजगीर में बाईक रैली निकाली और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों की हड़ताल लंबी ख्ंिाचती जा रही है। 25 दिनों की हड़ताल के बाद भी सचिवों की मांग को लेकर शासन का रवैया नाकारात्मक बना हुआ है यही वजह है,कि सचिवों में सरकार के खिलाफ असंतोष की भावना निर्मित होती जा रही है। सचिव चाहते है,कि सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे लेकिन सरकार की तरफ से मांगो को पूरा करने को लेकर कोई संकेत नहीं मिले है यही वजह है,कि सचिवों ने सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन का विस्तार करते हुए जांजगीर जिले में बाइक रैली निकाली। केरा रोड के कर्मचारी भवन से निकलकर सचिवों की रैली कलेक्ट्रेट से होते हुए जिला पंचायत पहुंची जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।
सचिवों ने स्पष्ट रुप से कह दिया है,कि मांग पूरी होने की स्थिती में ही वे अपना प्रदर्शन समाप्त करेंगे। सरकार के रुख को देखकर नहीं लगता,कि सचिव अपने मंसूबों में सफल हो पाएंगे। बहरहाल सचिवों का आंदोलन और कितनी लंबा खिंचता है यह देखने वाली बात होगी।