Acn18.com/उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम चीतापाली स्थित डोमनाला के पास उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब आबकारी कर्मी की दुपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। आबकारी विभाग की टीम क्षेत्र में अवैध रुप से बन रहे महुआ शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम को देखकर शराब के निर्माण में लगे लोग जंगल की तरफ भागने लगे लिहाजा उन्हें पकड़ने आबकारी विभाग की टीम भी पीछे-पीछे भागी। टीम जब वापस लौटी तो बाइक को आग के हवाले कर दिया गया था जिसे जैसे-तैसे बुझाया गया। दुपहिया वाहन में आग किसने लगाई इस बात का पता नहीं चल सका है लेकिन मौके पर मौजूद तीन युवकों पर शक जताया जा रहा है। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी,कि चीतापाली गांव के डोमनाला के पास बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाया जा रहा है। सुबह से लोग बड़े-बड़े भट्टे तैयार कर अवैध कार्य को अंजाम देते है। इसी सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी जिनकी भनक लोगों को लग गई और मौके से भाग खड़े हुए। आशंका जताई जा रही है,कि महुआ शराब बनाने वालों ने ही बाइक में आग लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
ग्राम चीतापाली स्थित डोमनाला के तट पर शराब पकड़ने गए आबकारी अमले की बाइक में लगाई आग,अवैध महुआ शराब बनाने वाले जंगल मे हुए फरार,मची अफरा तफरी। देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -