acn18.com कोरबा/ कोरबा शहर के रिस्दी ईलाके में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई क्षेत्र में रहने वाले नूतन यादव नामक व्यक्ति के घर में जहरीला सांप प्रवेश कर गया। घर में सांप की मौजूदगा से पूरा परिवार दहशत में आ गया। डरे सहमे लोगों ने सांप के रेस्क्यु के लिए सर्पमित्रों को फोन किया। बिना देर किए सर्पमित्र मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा,कि एक कोबरा सांप फन फैलाए बैठा है। सर्पमित्रों ने पूरी सावधानी से सांप का रेस्क्यू किया फिर उसे जंगल में छोड़ दिया। सांप के सुरक्षित रेस्क्यु से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।
रिस्दी में सांप की मौजूदगी से लोगा आए दहशत में ,सर्पमित्रों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू …देखिए वीडियो pic.twitter.com/Uv5IIadGej
— acn18.com (@acn18news) April 11, 2023