spot_img

हनीप्रीत को धमकाने वाले की VIDEO सामने आई:प्रदीप ने कहा- मुझे पंचकूला हिंसा में फंसाया, बरगाड़ी केस में भी फंसाने की साजिश रची

Must Read

डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को धमकाकर फिरौती मांगने वाले आरोपी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह डेरे से अपनी नाराजगी बता रहा है। उसका आरोप है कि उसे पंचकूला हिंसा में बेवजह फंसाया गया। वहीं पंजाब के बरगाड़ी में श्री गुरू ग्रंथ साहिब बेअदबी केस में भी उसे फंसाने की साजिश रची गई।

- Advertisement -

सिरसा पुलिस उसे रविवार को ही गिरफ्तार कर चुकी है। यह वीडियो उसकी गिरफ्तारी से पहले का है। हालांकि सिरसा पुलिस की पूछताछ में भी उसने यही बात कही कि वह डेरा प्रबंधन से नाराज था। जिसकी वजह से उसने धमकी देकर फिरौती मांगने की वारदात की।

पढ़िए… आरोपी प्रदीप ने वीडियो में क्या कहा
मैं प्रदीप कुमार पुत्र श्री बलवंत राय निवासी प्रतापनगर, उदयपुर(राजस्थान) का रहने वाला हूं। मैं डेरा सच्चा सौदा से बचपन से जुड़ा हुआ हूं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। सिख धर्म और श्री गुरू ग्रंथ साहिब का तहेदिल से बहुत सत्कार करते हैं। बरगाड़ी बेअदबी कांड में मुख्य आरोपी प्रदीप कलेर है। मुझे बहुत बड़े षड़यंत्र के तहत पहले भी पंचकूला केस (राम रहीम को सजा के वक्त हुई हिंसा) में बेवजह फंसाया गया। जिस वजह से मुझे बहुत टॉर्चर किया गया। मेरा अभी भी इलाज चल रहा है।

अब दोबारा से साजिश रचकर बरगाड़ी बेअदबी कांड में मेरा नाम दिया जा रहा है। अभी कुछ महीने पहले डेरा कांप्लेक्स में मेरे लापता के पोस्टर लगाए गए थे। मेरा इस केस से कोई वास्ता नहीं है। प्रदीप कलेर की जगह मुझे जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है। मैं यह वीडियो इसलिए बना रहा हूं कि कल को मेरे या परिवार के साथ कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार प्रदीप कलेर होगा।

पंचकूला हिंसा में कैथल के प्रदीप को बचाने के लिए मुझे फंसाया
डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को धमकाने के मामले में आरोपी ने बड़ा दावा किया है। आरोपी ने कहा कि पंचकूला हिंसा में उसे बेवजह फंसाया गया। उसका नाम प्रदीप कुमार है और वह डबवाली का रहने वाला है। राम रहीम को सजा के बाद 25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हिंसा हुई थी।

जिसमें कैथल का कोई प्रदीप शामिल था। मगर उसे बचाने के लिए एक जैसा नाम होने की वजह से मुझे फंसा दिया गया। हालांकि पुलिस उसके इस दावे को लेकर जांच कर रही है। फिलहाल वह सिरसा पुलिस के पास 2 दिन के रिमांड पर है।

377FansLike
57FollowersFollow

https://youtu.be/C13b5ukaxv8

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देखिए कैसे एक अस्पताल को किया गया तहस-नहस, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा और तोड़फोड़ भुगतान को लेकर अस्पताल प्रबंधन पर परिजनों ने...

Acn18. Com.छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक अस्पताल न्यू कोरबा हॉस्पिटल में बीती रात जमकर हंगामा तोड़फोड़ हुई। पता चला...

More Articles Like This

- Advertisement -