Acn18.com/गर्मी की छुट्टियों के सीजन में लोग विभिन्न स्थानों की यात्रा पर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों का बड़ा वर्ग रेल यात्रा को सबसे अच्छा विकल्प मानता है। ऐसे में कन्फर्म रेल टिकट प्राप्त करना बड़ी चुनौती बना हुआ है। मौके का फायदा उठाने वाले टिकट दलालों को लेकर आरपीएफ ने सतर्कता बरतना शुरू की है।
कोरबा में रेलवे परिसर में कंप्यूटरीकृत रेल टिकट आरक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है जहां से लोगों को उनकी जरूरत क्या अनुसार आरक्षित टिकट प्राप्त हो रही है। अन्य दिनों में कोरबा के इस आरक्षण केंद्र में स्थिति सामान्य नजर आती है लेकिन अब यहां भीड़भाड़ के नजारे देखने को मिल रहे हैं। गर्मी की छुट्टियों के साथ ही वैवाहिक सीजन और अन्य कारणों से बाहर जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं। अलग-अलग दिशा की यात्रा के लिए लोगों का अग्रिम टिकट लेने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा आईआरसीटीसी की साइट से भी लोग टिकट लेने के लिए मारामारी कर रहे हैं । इन सबके बीच खबर मिली है कि कई टिकट दलाल लोगों की मजबूरी का फायदा लेते हुए अधिक दर पर उन्हें टिकट देने में लगे हुए हैं। इसलिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने ऐसी सूचना पर सतर्कता दिखाइ है। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रघुनाथ चंद्रा ने बताया कि व्यक्तिगत आईडी से टिकट प्राप्त करने की अपनी क्षमता है लेकिन इससे अलग हटकर कोई व्यक्ति दूसरों के लिए टिकट बना कर ज्यादा राशि हासिल करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ ने इसके लिए अभियान शुरू किया है।
इससे पहले कई मौकों पर आरपीएफ के द्वारा रेल टिकट तैयार करने के मामले में हथकंडे अपनाने को लेकर कार्रवाई की जा चुकी है । इस सिलसिले में दोषियों को रेलवे कोर्ट भेजा गया है और वहां से उन्हें पेनल्टी भी की गई है