Acn18.com/रेलवे की प्रचालन व्यवस्था मैं सिग्नल कां अपना खास महत्व होता है। हर स्थिति में यह काम करते रहे इसके लिए विद्युत और बैटरी के विकल्प का उपयोग किया जाता है। आरपीएफ ने ऐसे ही एक हिस्से से बैटरी की चोरी करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेलवे संपत्ति अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन के पास स्थित इंजीनियरिंग सेक्शन के द्वारा लगाई गई सिग्नल हट्स को नुकसान पहुंचा कर चोरों ने कई बैटरी की चोरी कर ली थी। इस वजह से रेलवे की सिग्नल संबंधी कार्यप्रणाली में परेशानी आई। रेल स्टाफ ने निरीक्षण के बाद इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर अगली कार्रवाई की गई। आरपीएफ के एसआई रघुनाथ चंद्रा ने बताया तीन चोरों ने मिलकर बैटरी की चोरी की थी।
रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कोरबा में रेलवे के द्वारा रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की पोस्ट स्थापित की गई है और पर्याप्त आमला दिया गया है। समय-समय पर इनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की जांच पड़ताल की आती है ताकि संभावित अनहोनी को रोका जा सके