spot_img

‘BJP में शामिल होने पर आदिवासी महिलाओं को करवाई गई दंडवत परिक्रमा’, सुकांत मजूमदार का TMC पर आरोप; Video जारी

Must Read

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की पार्टी में शामिल कुछ आदिवासी महिलाओं ने टीएमसी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ज्वाइन कर लिया। ऐसे में बीजेपी के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें यह दिखाया गया है कि कुछ महिलाएं सड़क पर दंडवत परिक्रमा कर रही हैं।

- Advertisement -

मार्टिना किस्कू, शिउली मार्डी, ठाकरन सोरेन और मालती मुर्मू , ये तीनों महिलाएं कल भाजपा में शामिल हो गई थींं। वे तीनों आदिवासी समुदाय की महिलाएं हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि कुछ आदिवासी महिलाएं जिन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया है, उन्हें टीएमसी अपनी पार्टी में वापस बुलाने के लिए जबरन सजा दे रही है। सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी ने आदिवासी महिलाओं को फिर से पार्टी में शामिल होने और उन्हे दंडवत परिक्रमा करने के लिए मजबूर किया गया है। उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया कि वह उनको मजबूरन सजा के तौर पर सड़क पर परिक्रमा करवा रही है।

सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी ने आदिवासी समुदाय का अपमान करने के लिए हर सीमा लांघ दी है।‌ वहीं, उन्होंने देशभर के आदिवासी समुदाय के सभी लोगों से तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ विरोध करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस आदिवासी विरोधी है। उन्होंने बार-बार आदिवासियों का अपमान किया है यह इसे और भी ऊपर ले जाता है। यह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हम दृढ़ता से अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं और उनकी रक्षा करने के लिए सब कुछ करेंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

PM के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके:2 क्लबों के बाहर बम फेंके, CCTV में भागता दिखा युवक; एक क्लब में रैपर बादशाह पार्टनर

Acn18.com/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले मंगलवार सुबह सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज...

More Articles Like This

- Advertisement -