Acn18.com/कोरबा के दादर खुद क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम से 7 लाख 50 हजार रुपया लेने के बाद भी विक्रेता ने अब तक रजिस्ट्री कराने में दिलचस्पी नहीं ली। 1 वर्ष से अधिक समय बीतने पर रुपया देने वाले पक्ष ने इस मामले की शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। इस मामले को धोखाधड़ी से जोड़ते हुए पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।
कोरबा का दादर खुर्द क्षेत्र जमीन संबंधी मामलों को लेकर पिछले कई वर्षों से विवादों में रहा है। अलग-अलग तरह के मामले यहां से प्रकाश में आते रहे हैं और कई लोग जेल की हवा भी खा चुके हैं। हाल में ही धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले की शिकायत जांजगीर-चांपा जिले की निवासी सरस्वती चौहान के द्वारा मानिकपुर चौकी में कराई गई है। सरस्वती ने बताया कि 14 महीने पहले उसने 4:30 डिसमिल जमीन का सौदा सौरभ तिवारी से किया था और इसके बदले उसे 7 लाख 50 हजार रुपए अदा किए थे संबंधित व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री कराने में आनाकानी कर रहा है। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि एक महिला की ओर से अपने साथ धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की गई है। इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है। महिला की शिकायत स्वीकार करने के साथ पुलिस ने जांच की बात कही है इंतजार इस बात का है कि जांच के बिंदुओं पर आगे क्या कुछ परिणाम सामने आते हैं