acn18.com कोरबा/ पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे के साथ राम जन्मभूमि अयोध्या से पदयात्रा शुरू करने वाले युवक आशुतोष पांडेय इन दिनों छत्तीसगढ़ में है। भारत भ्रमण करने के साथ उनके द्वारा लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने का काम किया जाना है। अब तक के सफर में उन्होंने लोगों के साथ साथ जिला प्रशासन से मुलाकात की है और उनका ध्यान इस विषय पर आकर्षित किया है।
मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के रहने वाले आशुतोष ने पोस्ट ग्रेजुएट करने के साथ कुछ समय तक अच्छे पैकेज की नौकरी की और किन्ही कारणों से दूसरे विषय पर ध्यान दिया। पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए अयोध्या से उन्होंने पदयात्रा शुरू की अब तक यात्रा में 450 पौधे खुद लगाएं और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया।
यात्रा के दौरान आशुतोष जिले के कलेक्टर से भी मिलकर इस बारे में बातचीत कर रहे हैं और उन्हें अपनी चिंता से अवगत करा रहे हैं। चाहते हैं कि पर्यावरण से जुड़े विषय पर गंभीरता के साथ अध्ययन हो।
आशुतोष ने देश के सभी राज्यों तक अपनी पहुंच बनाने के साथ वापस अयोध्या पहुंचकर यात्रा पूर्ण करने का संकल्प लिया है। अब तक की यात्रा में उन्हें लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है।पदयात्री का सवाल है की अगर प्रकृति के प्रति हम नहीं सोचेंगे तो आने वाले दिनों में ऑक्सीजन का कारोबार होगा और कुल मिलाकर आम आदमी की परेशानियां बढ़ेंगे।
इस तरह की कोशिशों की सराहना हर कोई कर रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि लोग ऐसे प्रयासों को महत्व ताकि पर्यावरण को बेहतर किया जा सके।
कीटनाशक का सेवन करने से घिनारा के ग्रामीण की मौत, पत्नी और बच्चों की गैरमौजूदगी में उठाया कदम