spot_img

प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू होने से पहले जगह पाने मशक्कत कर रहे श्रद्धालु, तस्वीरों में देखिए नजारा

Must Read

acn18.com उज्जैन/ सीहोर वाले पंडित जी के नाम से देशभर में प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का रसपान करने के लिए हजारों किलोमीटर दूर से श्रद्धालु धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंच चुके हैं। रविवार रात से ही शिव महापुराण के कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी था, जिसे देखकर शुरुआत में तो ऐसा लग रहा था मानों श्रद्धालुओं को इस कथा स्थल की अग्रिम पंक्ति में बैठकर कथा सुनने की लालसा है, इसलिए श्रद्धालु दरी और अन्य साधनों से अपनी जगह को आरक्षित कर रहे हैं। लेकिन सोमवार का दिन जैसे-जैसे बीता उससे आयोजनकर्ताओं को भी यह समझ आ गया कि श्रद्धालु आखिर पंडाल में बैठने के लिए इतनी मशक्कत क्यों कर रहे थे।

Devotees trying to get a place before Pradeep Mishra story begins, see the view in pictures
उज्जैन में श्री विट्ठलेश सेवा समिति शिव महापुराण कथा का आयोजन करा रहा है। पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा पंडाल में आस्थावान श्रद्धालुओं का सैलाब कथा शुरू होने से पहले देखते ही बन रहा है। सात दिवसीय शिव महापुराण कथा की शुरुआत चार अप्रैल से होगी, लेकिन सोमवार शाम तक पंडाल की स्थिति यह हो चुकी थी कि यहां आने वाले श्रद्धालु सिर पर कपड़ों का बैग रखकर ऐसे प्रयास कर रहे थे, जिससे उन्हें कथास्थल के नजदीक से नजदीक बैठने का मौका मिल सके। काफी लोग पंडाल में देर से पहुंचने पर खुद से ही नाराज थे, क्योंकि पंडाल की अग्रिम पंक्ति के स्थान पर पहले ही श्रद्धालु बैठ चुके हैं। जबकि देर से आए श्रद्धालु सिर पर कपड़ों का बैग रखकर अपनी जगह संभालने में लगे हुए थे।
Devotees trying to get a place before Pradeep Mishra story begins, see the view in pictures
जिन्हें मिली जगह करने लगे भजन
रविवार रात से शिव महापुराण कथा के पंडाल में अपनी जगह रोक कर बैठे कुछ लोग निश्चिंत दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी जगह कथा शुरू होने के पहले से ही संभाल ली थी।  ऐसे लोगों ने बाबा महाकाल को याद करते हुए जमकर भजन कीर्तन किया
377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

उप मुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका यात्रा से लौटे,कहा काफी लाभदायक रहा प्रवास, छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों में निर्माण की जिन नई तकनीकों को लागू किया...

Acn18.comरायपुर/ उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव अमेरिका के अध्ययन प्रवास के बाद आज सुबह रायपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -