acn18.com बस्तर/ छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र सुकमा में सुरक्षा बलों ने एक महिला समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। यह नक्सली किस्टाराम इलाके से गिरफ्तार किये गए हैं। कोबरा 208 बटालियन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। ये नक्सली वाहनों की आगजनी की घटना में शामिल थे। ASP नक्सल ऑप्श किरण चौहाण ने इस घटना की पुष्टि की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों ने बीते दिन यात्री वाहन में आग लगाई थी और यात्रियों के साथ लूटपाट भी की थी। यात्री इसकी जानकारी पास के थाना क्षेत्र में दिए। पुलिस टीम पहुंचकर घटना की जाँच की और नक्सलियों के सर्चिंग में जुट गई।
ट्रक चालक और उसके साथी से मारपीट कर रकम की लूट, बाल्कोनगर लालघाट शराब दुकान में हुई घटना