acn18.com कोरबा/ शिवाजी नगर सब स्टेशन के पास एक बड़ी घटना होने से टल गई। जंगल लगने के कारण मुख्य मार्ग पर एक बिजली का खंबा भरभराकर गिर गया। गनिमत रही,कि हादसे के दौरान मौके पर कोई नहीं था,नहीं तो किसी के हताहत होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था।
विद्युत वितरण विभाग की लापरवाही के कारण शिवाजी नगर स्थित सब स्टेशन के पास एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। जंग लगने के कारण काफी लंबे समय से जर्जर हो चुका बिजली का एक खंबा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। मुख्य मार्ग पर हादसा होने के कारण एक समय लोग दहशत में आ गए,हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है,कि बिजली का जो खंबा सड़क पर गिरा उसका निचला हिस्सा जंग लगने के कारण काफी पहले से जर्जर हो चुका था यह वजह है,कि तेज हवा चलने के कारण वह गिर पड़ा। मुख्य मार्ग पर दिन भर लोगों की आवाजाही होते रहती बावजूद इसके किसी का हताहत नहीं होने को लोग दैवीय योग मान रहे है।
इस घटना को लेकर लोग पूरी तरह से वितरण कंपनी को दोषी मान रहे है। उनका कहना है,कि जर्जर खंबे को बदलने कंपनी से कई बार गुजारिश की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। बहरहाल हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली।