spot_img

अमृतपाल की तलाश में 300 डेरों में सर्च ऑपरेशन:MP सिमरनजीत मान बोले- सरेंडर न करे, पाकिस्तान चला जाए, ISI गले लगा लेगी

Must Read

वारिस पंजाब दे का चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल 14वें दिन भी फरार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के धार्मिक स्थलों में छुपने का इनपुट मिला है। जिसके बाद अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब के सभी धर्मस्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

- Advertisement -

पंजाब के 300 से ज्यादा डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस के टारगेट पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और बठिंडा के डेरे हैं। इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। पुलिस एक स्विफ्ट कार की तलाश कर रही है। जिसमें होशियारपुर में इनोवा छोड़ अमृतपाल फरार हुआ।

वहीं संगरूर से शिअद (अमृतसर) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसने गलती की। साथ में ही बॉर्डर था, नेपाल जाने की क्या जरूरत थी, रावी पार कर पाकिस्तान चला जाता। हम 1984 के बाद भी गए थे। जिंदगी खतरे में हो और सरकार ऐसा जुल्म करती हो तो सिख इतिहास में यह सब जायज है।

मान ने कहा कि सरकार कह रही कि वह ISI का आदमी है। अमृतपाल वहां जाता तो ISI उसे गले लगा लेती।

संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान। सांसद मान भी खालिस्तान का समर्थन करते हैं।
संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान। सांसद मान भी खालिस्तान का समर्थन करते हैं।

उधर गुरूवार को 28 घंटे में अमृतपाल का दूसरा वीडियो सामने आया। जिसमें अमृतपाल ने कहा कि मैं विदेश नहीं भागूंगा। जल्द ही लोगों के सामने आऊंगा। अमृतपाल ने कहा कि मैं भगोड़ा नहीं हूं, बस बगावत के दिन काट रहा हूं। इससे पहले बुधवार को अमृतपाल का पहला वीडियो और गुरुवार को ही ऑडियो भी सामने आ चुका है। अमृतपाल का दूसरा वीडियो कैनेडा, UK, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, जर्मनी, अमेरिका के 8 IP एड्रेस से इंटरनेट पर डाला गया है।

गुरूवार देर रात को अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा से सटे गांव रइया में एक ड्रोन मिला है। यह ड्रोन पेड़ से लटका हुआ था। पुलिस ने इसे जब्त कर जांच शुरू कर दी है
गुरूवार देर रात को अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा से सटे गांव रइया में एक ड्रोन मिला है। यह ड्रोन पेड़ से लटका हुआ था। पुलिस ने इसे जब्त कर जांच शुरू कर दी है

सरबत खालसा को ढाल बना रहा अमृतपाल!
अमृतपाल को लेकर अब खुफिया एजेंसियों को शक है कि वह सरबत खालसा (सिख धर्मसभा) को ढाल बनाना चाहता है। यही वजह है कि वह सीधे सिखों के सर्वोच्च श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को चैलेंज कर रहा है। अमृतपाल ने जत्थेदार को कहा कि अगर उन्हें वहीर निकालनी है तो इसे श्री अकाल तख्त, अमृतसर से शुरू करे और बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में सरबत खालसा में खत्म करे। अमृतपाल ने यहां तक कह दिया कि जत्थेदार पर परिवारवाद के आरोप लगते हैं। सरबत खालसा बुलाकर वे इस इल्जाम से मुक्ति पा सकते हैं। पुलिस को शक है कि सरबत खालसा को अमृतपाल ढाल बनाना चाहता है।

जत्थेदार को अमृतपाल पर शक
वहीं अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को अमृतपाल मामले में शक है। उनका कहना है कि अमृतपाल मामला उनकी समझ से परे है। वह सिर्फ 6 महीने में ऐसा माहौल बना गया। इसमें कोई राजनीति हो सकती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -