कोरबा। सिविल लाइन थाना अंतर्गत रामपुर बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान के सिलेंडर में आग लग जाने की घटना सामने आई. मकान मालिक द्वारा सूचना 112 को दी गईं जहां काफी मशक्कत के बाद 112 के आरक्षक ईश्वर ध्रुव और चालक संदीप ने आग़ पर किसी तरह काबू पाया तब जाकर बस्ती वालों ने राहत की सांस ली।
जिला सत्र न्यायालय में चपरासी के पद पर पदस्थ सूरज कुमार रामपुर बस्ती में निवास करता है. छुट्टी होने के बाद वह बाजार गया था, रात लगभग 8:00 बजे अपने घर वापस पहुंचा और किचन में रखा सिलेंडर चालू किया तो अचानक आग लग गई. सूरज नें आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग की लपटे बढ़ते देख उसने सिलेंडर को निकालकर घर के आंगन में फेंक दिया।
सूरज ने इसकी सूचना 112 को दी. टीम नें पहले लोगों को वहां से दूर किया उसके बाद किसी तरह जलते हुए सिलेंडर की आग पर काबू पाया।
सूरज ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उसने सिलेंडर को एजेंसी से खरीदा था. उसने आज ही सिलेंडर का इस्तेमाल किया था