spot_img

कोरोना केस 134 दिन बाद 10 हजार के पार:61% मामले गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में; देश में 24 घंटे में 1805 नए मरीज मिले

Must Read

Acn18.com/देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। पिछले 24 घंटों में 1,805 नए मरीज मिले। वहीं, 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार को 1,890 कोरोना केस मिले थे और 7 मौतें हुई थीं। इसके साथ कोविड से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है।

- Advertisement -

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह 8 बजे पिछले 24 घंटों का डेटा जारी किया। इसके मुताबिक, एक्टिव केस बढ़कर 10,300 हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले गुजरात-महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। डेली पॉजीटिविटी रेट 3.19% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39% हो गई है।

महाराष्ट्र में 397, तो गुजरात में 303 केस मिले
पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 397 और गुजरात में 303 मरीज मिले। उधर केरल 299, कर्नाटक 209 और दिल्ली 153 में मामले सामने आए।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में उत्तरप्रदेश में 77, राजस्थान में 46, मध्यप्रदेश में 5 और छत्तीसगढ़ में 1 कोरोना केस मिले हैं। फिलहाल, यूपी में 246, राजस्थान में 207, MP में 51 और छत्तीसगढ़ में 23 एक्टिव मामले हैं।

सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव की मीटिंग आज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। उधर, 10-11 अप्रैल के दौरान देशभर के अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल होगी।

मॉक ड्रिल में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पताल शामिल होंगे। इसमें दवाईयां, मरीजों के लिए बिस्तर, मेडिकल इक्विपमेंट और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लिया जाएगा। मॉक ड्रिल के बारे में पूरी जानकारी आज होने वाली मीटिंग में दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दो दिन पहले सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को लेटर भी लिखा था। इसमें उन्होंने राज्यों से कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा था।

एक्सपर्ट बोले- घबराएं नहीं, कोविड नॉर्म्स काे फॉलो करें
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोविड के बढ़ते मामलों के पीछे नया XBB.1.16 वैरिएंट हो सकता है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट के मुताबिक, कोविड से जुड़े सारे प्रोटोकॉल का पालन करें। अगर किसी ने बूस्टर डोज नहीं लिया है तो उन्हें जल्द से जल्द ये डोज लेनी चाहिए।

इससे पहले दिल्ली AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि कोरोना और H3N2 केस बढ़ने के पीछे एक वजह मौसम बदलना भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि हर साल इन्फ्लुएंजा के केस बढ़ते हैं, घबराने की कोई बात नहीं है। मास्क लगाकर रखें, खांसते समय मुंह को ढक लें और सैनिटाइजर साथ रखें।

दुनिया में एक दिन औसतन में 94 हजार केस आ रहे
23 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया था कि दुनिया में एक दिन में कोविड के औसतन 94 हजार केस सामने आ रहे हैं। भारत में एक दिन में औसतन 966 नए केस मिल रहे हैं। राजेश भूषण के मुताबिक, दुनिया के 19% कोरोना मामले अमेरिका, 12.6% मामले रूस और सिर्फ 1% मामले भारत में मिल रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -