Acn18.comकोरबा/बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नरेंद्र परिहार की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने ग्राम कोनकोना ठिहाईपारा,बावापारा निवासी करन गिरी को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया,कि दिसंबर माह में मृतक एएसआई द्वारा शराब की अवैध रुप से बिक्री किए जाने के मामले में प्रकरण बनाकर आरोपी को जेल भेज दिया था जहां आरोपी करीब 20 दिन तक जेल में रहा। जेल से छूटने के बाद आरोपी होलिका दहन के दिन गांव में डीजे बजाकर पर्व की खुशियां मना रहा था तभी एएसआई नरेंद्र परिहार ने डीजे को जप्त कर थाना ले आई। जिसे लेकर करण गिरी एएसआई के खिलाफ काफी आक्रोशित था। होली के दूसरे दिन जब थाना परिसर में सभी पुलिस कर्मी डीजे बजाकर होली का पर्व मना रहे थे तब आरोपी ने एएसआई की हत्या करने की योजना बनाई। होली का शोर थमने के बाद जब सभी पुलिस कर्मी अपने अपने कमरे में चले गए तब आरोपी नरेंद्र परिहार के कमरे के बाहर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। एएसआई ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही आरोपी ने टांगी से ताड़बतोड़ हमला कर पुलिस अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया और टांगी को झाड़ियों में छिपाकर फरार हो गया।
सुलझ गया एएसआई नरेंद्र परिहार की हत्या का मामला,करण गिरी नामक युवक गिरफ्तार, होली की रात डिजे की जप्ती बनाने से था आक्रोशित
More Articles Like This
- Advertisement -