spot_img

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 9 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, चोरी की 36 बाइक बरामद

Must Read

Acn18.comजांजगीर/जांजगीर जिले में बाइकों की लगातार हो रही चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंर्तजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की 36 बाइकों को बरामद किया गया है। आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार चोरी की दुपहिया वाहनों की खरीदी बिक्री किया करते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने कम्पयूटर,प्रिंटर,लैपटाॅपव कई मोबाईलों को जप्त किया है।

- Advertisement -

जांजगीर चाम्पा जिले मे लगातार हो रही बाइकों की चोरी के मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। बाइक चोरी की वारदात पर रोक लगाने और चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 पुलिस जवानों की टीम तैयार की जिनके द्वारा रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पम्प के आसपास जाँच शुरू की गई। इस दौरान नैला रेलवे स्टेशन के बाइक स्टैंड मे एक बाइक को चोरी का होना चिन्हांकित किया गया और वाहन ले जाने वालों पर नजर रखी गई। पुलिस ने बाइक लेने आए युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की और आरोपी ने चोरी की बाइक के साथ अपने गिरोह की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी की निशान देही पर पुलिस पेंड्रा पहुंच कर बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना को हिरासत मे लेते हुए सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके बताये स्थान से 36 बाइक बरामद की,, पुलिस ने आरोपियों से कम्प्यूटर, लेपटॉप, स्केनर सहित आरसी बुक और सील के साथ चिप युक्त आर सी कार्ड भी बरामद किया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 25 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर:रेणुका DKSZC मेंबर थी, शव-इंसास राइफल बरामद, इस साल अब-तक 119 से ज्यादा मारे

Acn18.com/दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 25 लाख की इनामी महिला नक्सली लीडर रेणुका उर्फ बानू को ढेर...

More Articles Like This

- Advertisement -