acn18.com रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों को सभी जिले , तहसील और विकासखंड के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होगी। इसे कैशलैस ट्रीटमेंट का नाम दिया गया है। लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मामलों के मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। सिंहदेव ने बताया कि 1 जून से इस व्यवस्था पर काम शुरू किया जाना है। व्यवस्था के अंतर्गत ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी, एक्सरे सोनोग्राफी जैसी सुविधाएं कैशलेस होगी। अस्पतालों में आने वाले किसी भी व्यक्ति को इसका लाभ लेने के लिए कोई रुपया नहीं देना पड़ेगा।
देखें वीडियो….