आकलन कर राजस्व विभाग, मुआवजा का भुगतान जल्द
दूसरे राज्यों में चक्रवात की स्थिति बनने के कारण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में पिछले 3 दिन से मौसम बदला हुआ है गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं के चलने से अनेक जिलों में फसल के अलावा जनधन की क्षति हुई है। सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि ऐसे सभी मामलों में नुकसान का आकलन कराया जा रहा है और जल्द ही प्रभावितों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।