acn18.com कोरबा/ कोरबा के ग्राम दादरखुर्द में रहने वाला सरस्वती यादव का परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके घर एक कोबरा सांप प्रवेश कर दिया। सांप घर के चौखट पर फन फैलाए बैठा था जिससे घर के लोग एक तरह से बंधक बन गए थे। बारिश के कारण बिजली भी चली गई थी जिससे परिवार के सदस्यों को अपनी जान की चिंता सताने लगी। किसी तरह सर्पमित्रों तक इस बात की जानकारी पहुंचाई गई जिसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कोबरा सांप को अपने कब्जे में लिया तब जाकर पूरे परिवार ने राहत की सांस ली।
घर के चौखट पर फन फैलाए बैठा था कोबरा सांप , स्नेक रेस्क्यू टीम ने किया सफल रेस्क्यू …देखिए वीडियो pic.twitter.com/STevL1VlbI
— acn18.com (@acn18news) March 20, 2023