acn18.com कोरबा /कोरबा शहर में इन दिनों लगातार विकास के काम हो रहे है। नए नए कार्यों का भूमिपूजन भी किया जा रहा है ताकी आम जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। निगम के वार्ड नंबर 14 पंपहाउस 15 ब्लाॅक में 2 करोड़ 78 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले दो नाला निर्माण का भूमिपूजन किया गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मौजूदगी में हुए भूमिपूजन के कार्यक्रम में महपौर,सभापति सहित बड़ संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।
कोरबा शहर में विकास की गंगा बहाने की मंशा से नगर निगम द्वारा लगातार नए नए कार्य कराए जा रहे है। आम जनता की समस्या को देखते हुए उनका निराकरण किया जा रहा है। बरसात के दिनों में वार्ड नंबर 14 पंपहाउस में जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलानें की मंशा से दो करोड़ 78 लाख रुपयों की लागत से बनने वाले दो नालों का भूमिपूजन किया गया। पहला नाला अटल आवास से मैग्जिनभांटा तक बनेगा जबकि दूसरा टीपी नगर इंतर्गत इंटेकवेल से सीडी 1 से सीडी 2 तक बनेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशेष रुप से मौजूद रहे इसके साथ ही महापौर,सभापति,अन्य जनप्रतिनिधीयों के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर आम जनता को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा,कि शहर में जितनी भी बस्तियां विभिन्न औद्योगिक उपक्रमों की जमीन पर मौजूद हैं उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं टूटने दिया जाएगा और उनका प्रयास है,कि सभी को उनकी जमीन का पट्टा दिया जाएगा। राजस्व मंत्री ने यह भी कहा,कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में दो रीपा की स्थापना की जाएगी। पहला पंपहाउस वार्ड में लगेगा जबकि दूसरा कहीं और
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री ने सड़कों के विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा,कि औद्योगिक उपक्रमों की सड़कें भी निगम द्वारा बनवाई जा रही है। शहर में जिस तरह से लगातार विकास के काम हो रहे हैं उससे आने वाले समय में कोरबा शहर की पूरी तस्वीर बदल जाएगी।