spot_img

इतवारी बाजार की समस्याओं से व्यापारी परेशान,23 मार्च को मुख्य मार्ग पर करेंगे चक्का जाम

Must Read

acn18.com कोरबा/ पावर सिटी कोरबा के इतवारी बाजार क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं मौजूद है। इनके कारण यहां की व्यापारिक गतिविधियां बेहद प्रभावित हो रही है। स्थानीय व्यापारी संघ ने प्रशासन और नगर निगम को कई मौकों पर जानकारी देने के बाद अब 23 मार्च को मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करना तय किया है। अनुमान है कि सैकड़ों लोग इस प्रदर्शन में सहभागी होंगे।

- Advertisement -

कोरबा नगर के सबसे पुराने बाजार में इतवारी क्षेत्र का बाजार शुमार है। रविवार और गुरुवार को यहां सप्ताहिक बाजार लगता है जिसके माध्यम से लोगों की सामान्य आवश्यकताएं पूरी होती हैं। व्यापारियों की सुविधा के लिए नगर निगम के द्वारा पिछले वर्षों में यहां चबूतरे और छायादार शेड तैयार कराए गए। लेकिन शॉपिंग काॅम्पलेक्स से लेकर आंतरिक मार्ग बदहाली का शिकार है। कई कारणों से लोगों की पहुंच से इस मार्केट में नहीं हो पा रही है । इसके चलते इतवारी बाजार मुख्य मार्ग पर संचालित होने वाली दुकानों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

बताया गया कि पिछले वर्षों में क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए यथासंभव काम किया गया लेकिन बाद के वर्षों में परेशानियां बढ़ती गई। माना जा रहा है कि अधिकारी जानबूझकर यहां से जुड़े कार्य नहीं कर रहे हैं।

इतवारी बाजार व्यापारी संघ किसी का इस बात को लेकर है कि यहां से संबंधित समस्याओं को लेकर किसी भी स्तर से सफलता नहीं मिल रही है । हालात ऐसे हैं कि खरीदार मुख्य मार्ग तक आने के बाद इस इलाके में प्रवेश नहीं करते जिससे दुकानदारी चौपट हो रही है । मांस की बिक्री करने वालों को हमने खुद अपनी ओर से समझाया है की वे सुरक्षित रूप से इस काम को करें बताया गया की इतवारी बाजार की समस्याओं के मामले में अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं ।इसलिए 23 मार्च को मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होंगे।

काफी समय से इस इलाके के कारोबारी आवागमन और दूसरे पहलुओं को लेकर परेशान है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया और जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो इतवारी बाजार की वर्षों पुरानी दुकाने हमेशा के लिए बंद हो सकती है।

विकास कार्यों के साथ हो रहा समझौता ,ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -