वनांचल क्षेत्र में निवासरत समाज के लोगों को ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर पट्टा प्रदान हो -रमेश यदु
acn18.com गरियाबंद/ जिला पंचायत के सभापति धनमती यादव द्वारा ग्राम चिचिया विख देवभोग मे भव्य शिव मंदिर का निर्माण कराया गया है, जिसका गत दिवस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम छग के खाद्य व सहकारिता मंत्री श्री अमरजीत भगत की उपस्थिति मे संपन्न हुआ, इस अवसर पर यादव समाज को संबोधित करते हुए अमरजीत भगत ने कहा कि समुद्र मंथन से प्राप्त 14 रत्नों मे से विष को भगवान शिव ग्रहण कर समाज हित में कार्य किया, उनका मंदिर निर्माण यादव समाज का सराहनीय पहल है, उन्होंने समाज सेवा मे प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु जी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पूरे छग मे आज यादव समाज जागरूक हुआ है, इसमे रमेश यदु व उनके संगठन के पदाधिकारियों का मेहनत रंग ला रही है, आज यादव समाज एक शिक्षित व संगठित समाज के रूप में अग्रसर हो रहा है, यादव समाज के द्वारा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि का सम्मान हेतु यादव समाज का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि जहाँ भी जरूरत हो समाज के सहयोग के लिए मै तत्पर रहुंगा, इसके पूर्व प्रभारी मंत्री के आगमन पर हेलीपैड मे ग्राम पंचायत के सरपंच राजकुमार प्रधान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता जनक घ्रुव के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया, वही कार्यक्रम स्थल से मीलों दूर से गाजे-बाजे बाजे के साथ आरती व पुष्प वर्षा के साथ मंदिर प्रांगण तक स्नेह भरा स्वागत किया गया, तथा मंच पर खुमरी शाल श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया,
मंत्री ने किया कई घोषणाएं
इस अवसर मुख्य अतिथि मंत्री भगत जी के द्वारा मंदिर परिसर हेतु एक लाख तथा तालाब सौंदर्यीकरण हेतु 10 लाख देने की घोषणा किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व यादव समाज छग ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बिन्द्रा नवागढ विधान सभा क्षेत्र में यादव समाज की जनसंख्या लगभग 45 हजार है, क्षेत्र के लोगों के सहयोग से मंदिर निर्माण हुआ है, तथा इस कार्यक्रम मे छग के सभी जिले से प्रतिनिधि उपस्थित हैं, मंदिर निर्माण मे विशेष रूप से जिला पंचायत गरियाबंद की सभापति धनमती यादव के द्वारा बहुत ही अल्प समय में ऐतिहासिक कार्य किया गया है, जो सराहनीय है, उन्होंने वनांचल क्षेत्र में शासकीय भूमि पर काबिज समाज के लोगों को ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर पट्टा प्रदान करने हेतु मंत्री महोदय के माध्यम से शासन से मांग किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनमती यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने उपस्थित सभी लोगों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह कार्य सभी के सहयोग व ईश्वरीय कृपा से हुआ है,
मंदिर निर्माण में दानदाता
मंदिर निर्माण के संबंध मे धनमती यादव ने बताया कि यह समाज के लोगों के सहयोग से पूरा हो सका है जिसमे देवनारायण यादव संभागीय अध्यक्ष समाज सरगुजा ₹51000, जुगनू यादव जिला अध्यक्ष हरीश यादव युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तपेश्वर यादव प्रांतीय प्रवक्ता जसपुर जिला की ओर से ₹51000 ,अनिल यादव धमतरी की ओर से ₹21000 ,सर्व यादव समाज जिला बलोदा बाजार की ओर से ₹21000 ,रमेश लोधी पटेल कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ की ओर से ₹21000 ,ओम प्रकाश यदु कार्यकारी जिलाध्यक्ष कबीरधाम की ओर से ₹11000, मधु राम यादव नवागुड़ा ₹11000 , कार्तिक राम यादव सरपंच नवागुड़ा ₹11000 ,दिनेश यादव उपसरपंच कोसमपानी ₹11000, पुनीत राम सिन्हा सरपंच बोरबली ₹11000 ,जगबंधु यादव चिचिया ₹11000, मकरध्वज यादव चिचिया ₹6100 ,श्रीमती सरस्वती यादव धवलपुर 5100, श्री हरदो सिन्हा चिचिया 5100 , अमृत यादव चिचिया ₹5100 ,यशवंत यादव छुरा 5100 , इसी तरह श्री टीकम यादव चिचिया द्वारा 2000 ईटा , श्री उत्तर कुमार यादव चिचिया मंदिर में सागौन लकड़ी का दरवाजा, श्री जग बंधु यादव श्रीमती इंदुमती यादव एवं श्रीमती नीलेंद्र यादव ने मंदिर निर्माण से लेकर समापन तक कड़ी मेहनत कर समय दान दिया श्री राजा निर्मलकर रायपुर भंडारा हेतु सब्जी की व्यवस्था साथ ही क्षेत्र तथा ग्राम के लोगों ने भंडारा में आर्थिक रूप से प्रत्यक्ष रूप से मदद कर मंदिर निर्माण में महती भूमिका अदा कर सहयोग प्रदान किए, इसके लिए निर्माण कर्ता श्रीमती धनमती यादव ने सभी सहयोगियों प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से किए जाने वाले कार्यकर्ताओं एवं भावना से जुड़े हुए सभी यादव समाज सर्व समाज एवं ग्राम पंचायत चिचिया के प्रति आभार व्यक्त की है तथा उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों के प्रति अपना कृतज्ञता व्यक्त कर शेष कार्यों मे भी सहयोग की अपील किया गया,
कार्यक्रम मे प्रदेश भर के प्रतिनिधि हुए शामिल
कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष कोरबा नत्थू लाल यादव ,श्रीमती गीता यादव जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,मंगलू राम यादव, बजरंग यादव ,गोरे यादव, शांति यादव , जिला अध्यक्ष बिलासपुर रामचंद्र यादव, गीता यादव महिला प्रकोष्ठ, अजय यादव, सरजू यादव, विक्की यादव ,आयुष यादव, भागवत यादव, बलोदा बाजार जिला अध्यक्ष गीता यादव, मुंगेली जिला अध्यक्ष नरेश यादव ,देवी शंकर यादव, राम जी यादव ,सतीश यादव, गोलू यादव ,फूलचंद रामजी ,पुष्पा यादव, महासमुंद जिला मोहित यादव ,उदय लाल यादव, गंगाराम यादव, दामोदर यादव, विजय यादव ,रायगढ़ जिला ममता यादव जिला अध्यक्ष, लक्ष्मी यादव ,हीरा कुमार यादव ,संजय यादव उसत यादव ,मोती यादव ,उषा राम यादव, हरिओम यादव ,बलराम यादव ,विजय यादव, संतोष यादव ,धमतरी जिला रोहित यादव ,अनिल यादव ,रानू यदू, सूरजपुर जिला परमेश्वर यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ,गरियाबंद जिला अध्यक्ष केनुरामयादव, गोपाल यादव ,सुशील यादव,योगेन्द्र यादव, यशवंत यादव ,लालाराम यादव, रामकुमार यादव, सुनील यादव एवं जिले के विभिन्न ब्लाकों से समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोरबा का मौसम हुआ सुहाना: बदली के साथ ही हुई बारिश, सेहत पर पड़ सकता है प्रतिकूल प्रभाव