acn18.com मनेंद्रगढ़/ प्रदेश में नए जिले के रुप में अस्तित्व में आए एमसीबी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत काफी खराब है। केंद्रीय अस्पताल होने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धता होने के बाद भी सोनोग्राफी की व्यवस्था नहीं है। स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी होने के साथ ही डाॅक्टरों के बैठने के लिए चेंबर नहीं है जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मनेंद्रगढ़ को नए जिले का दर्जा तो दे दिया गया है लेकिन यहां सुविधाओं की कमी होने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है जिससे आम जनता को काफी दिक्कतें हो रही है। यहां केंद्र सरकार का केंद्रीय अस्पताल भी है और राज्य सरकार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावजूद इसके लोगों को सोनोग्राॅफी के लिए बाहर जाना पड़ता है।
यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ की भी व्यवस्था नहीं है इसके अलावा अस्पताल में डाॅक्टरों के लिए अगल से चेंबर नहीं है जिसके कारण एक ही कमरे में तीन तीन डाॅक्टर मरीजों का उपचार कर रहे है। क्षेत्र की जनता ने बताया,कि कोयले का भंडार होने के बाद भी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।
यहां के लोगों को सबसे अधिक परेशान सोनोग्राफी के लिए होना पड़ता है। सरकारी अस्पताल में रेडियोलाॅजिस्ट की व्यवस्था नहीं है वहीं निजी अस्पताल का सोनोग्राफी केंद्र को बंद कर देने से लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। आम जनता की समस्या को देखते हुए प्रशासन को सुविधाओं में बढोत्तरी करने की जरुरत है ताकी लोगों को निजी नर्सिंग होम में अधिक राशि न खर्चने पड़े।
कक्षा 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी,कारणों का नहीं चल सका पता ,पुलिस जुटी जांच में