spot_img

5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 20 वर्षो से नक्सल संगठन में थी सक्रीय

Must Read

acn18.com सुकमा/ नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहाँ ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है, जो 20 सालों से कई नक्सली वारदातों में शामिल रही.

- Advertisement -

राज्य सरकार के “पुनर्वास नीति” का प्रचार-प्रसार व जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे ” पूना नर्कोम अभियान” से प्रभावित होकर नक्सली कमांडर संतो उर्फ रामे ने सरेंडर किया है. बता दें आत्मसमर्पित महिला नक्सली पूर्व बस्तर डिवीजन में एलजीएस कमांडर के पद पर कार्यरत रह कर विगत 20 सालों से संगठन में सक्रिय रही है. महिला नक्सली को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल व 74 वाहिनी CRPF के आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा.

इन वारदातों में थी शामिल

  • वर्ष 2003 दिसंबर तक एरिया सीएनएम सदस्या (इन्द्रावती एरिया कमेटी) कमाण्डर रही.
  • वर्ष 2004-2009 तक कम्पनी नंबर 01 माड़ डिवीजन अंतर्गत (पार्टी सदस्य) कमाण्डर बनकर रही.
  • वर्ष 2009 – 2013 तक जगदलपुर जेल में रही.
  • वर्ष 2014 – 2016 तक आमदई एरिया कमेटी केएएमएस सदस्या (एसीएम) अध्यक्ष रही.
  • वर्ष-2017 – 2023 अब तक आमदई एलजीएस कमाण्डर (ACM) रही.

आपको बता दें कि, महिला नक्सली रामे नारायणपुरऔर कोण्डागांव क्षेत्र में कई नक्सली वारदातों में शामिल रही. आत्मसमर्पित महिला नक्सली को राज्य सरकार के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किये जाएंगे.

सड़क हादसे को नियंत्रित करने दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन करें : कलेक्टर रघुवंशी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -