acn18कोरबा। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम कोरबा दौरे पर पहुंची है। आयोग के अध्यक्ष नितिन पोटाई ने पहाड़ी कोरवा महिला सुन्नी बाई उपचार के दौरान मौत के मामले में कोरबा के गीता देवी मेमोरियल अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की। सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी की उपस्थिति में पूछताछ की प्रक्रिया की गई है। 11 महीने पहले उपचार के दौरान पहाड़ी कोरवा महिला कि यहां पर मौत हो गई थी और इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। इस मामले की शिकायत प्रशासन से की गई थी। महिला के पति सुख सिंह का आरोप है कि मामले में समझौते के लिए अस्पताल प्रबंधन दबाव बना रहा है और ऑफर भी दिया जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के प्रवास पर पहुंचे अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नितिन पोटाई विभिन्न प्रकार की शिकायतों और समस्याओं को लेकर समुदाय के लोगों से चर्चा करेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।
पहाड़ी कोरवा महिला की मौत, सीएमएचओ की मौजूदगी में अजजा आयोग के अध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन से की पूछताछ
More Articles Like This
- Advertisement -