acn18.com जांजगीर/ जांजगीर जिले के नवागढ़ में तेज रफ्तार कार ने आग ताप रहे दो बुजूर्गों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्त कराया है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जांजगीर जिले के नवागढ़ क्षेत्र में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। नेगूरडीह पुल के आगे स्वागत द्वार के पास तेज रफ्तार कर ने आग ताप रहे दो बुजूर्गों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृत व्यक्ति का नाम राम शरण है जबकि घायल का नाम समेलाल है। दुर्घटनाकारित कार को जप्त कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।