acn18.com गड़चिरोली।छ ग सीमा से लगे महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिला में आज एक हरदकोड नक्सली( naxali) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।जो कि बीते 11 मार्च को एक युवक साईनाथ नरेटी जो कि पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रशिक्षण ले रहा था।
बता दे 7 दिन के छुट्टी में घर आया था जिसे घर से उठाकर जंगल ले जाकर गोली मारकर हत्या कर रातो रात गांव के बाहर फेंक दिया था पुलिस मुखवीरी के शक में।युवक को लेने के लिए 3 नक्सली आये थे जिसमे एक हार्डकोड नक्सली को पकड़ने में महाराष्ट्र पुलिस को मिली सफलता।
नक्सली नाम प्रकाश गाँवरे उम्र 27 वर्ष बताई जा रही
जिस नक्सली को पकड़ा गया वो साईनाथ नरेटी के हत्या में शामिल था।नक्सली का नाम प्रकाश गाँवरे उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है।उसके नाम कुल 10 मर्डर, 8 एनकाउंटर, 1 डकैती, 2 आगजनी और 1 अन्य मामला शामिल हैं। चूंकि उसी हत्या में उसके सक्रिय रूप से शामिल होने की पुष्टि हुई थी,बाकी दो नक्सली का पुलिस ने पतासाजी कर रही है।गडचिरोली एसपी नीलोत्पल सा.के मार्ग दर्शन में नक्सली पकड़ा गया।
रायपुर : उद्योग मंत्री कवासी लखमा मावली माता मेला में हुए शामिल