spot_img

चौड़ी होगी जांजगीर शहर की सड़क , सड़क किनारे चालिस फिट तक की जमीन से हटाया जाएगा कब्जा ,प्रशासन ने तैयार की कार्योजना

Must Read

acn18.com जांजगीर/ जांजगीर शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने की मंशा से प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण का काम शुरु कर दिया है। नेताजी चौक से खोखसा ओव्हरब्रिज तक सड़क को चौड़ा किया जाएगा जिसके लिए दोनों तरफ 40-40 फिट तक अतिक्रमण को हटाया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण की जद में कई दुकान और मकान आ रहे हैं जिन्हें हटाने की कार्रवाई प्रशासन जल्द शुरु करेगा।

- Advertisement -

जांजगीर शहर में सड़क चौड़ीकरण की दिशा में काम करना जिला प्रशासन ने शुरु कर दिया है। एनएच के मानक अनुरुप नेता जी चौक से खोखसा ओवरब्रिज तक सड़क चौड़ीकरण का काम होगा। दोनों ओर 40-40 फीट तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए छह सदस्यीय टीम ने सड़क के सेंटर से दोनों ओर 40-40 फीट तक चूना से मॉर्किंग की और लाल पेंट से निशान लगाया। जिसमें दर्जनों दुकानें और मकान जद में आ रहे हैं। आने वाले दिनों में यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि बीटीआई चैक स्थित पुल को दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ा किया गया है। अब पुल का निर्माण पूर्ण हो चुका है लेकिन नेता जी चौक से खोखसा ओवरब्रिज तक सड़क की चोड़ाई कम हो गई है क्योंकि अतिक्रमण कर अहाता, सीढ़ी, बाउंड्रीवाल बना लिया गया है। इधर शहर में दिनोंदिन यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अतिक्रमण कर चौड़ीकरण करने राजस्व विभाग के द्वारा तैयारी कर ली है।

कचहरी चैक से खोखसा ओवरब्रिज तक की सड़क पूर्व में नेशनल हाइवे की थी। एनएच के मानक अनुरुप यहां पर 40-40 फीट जमीन उनकी है। जिसके अनुसार ही सड़क के दोनों ओर 40-40 फीट तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। एसडीएम जांजगीर द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए छह सदस्यीय मॉर्किंग दल गठित की है। इस मार्ग में अतिक्रमण सालों से चला आ रहा है। सैकड़ों दुकान और मकानों को हटाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी

 

भारत के 7 राज्यों में बारिश और ओले गिरने की संभावना , छत्तीसगढ़ में भी छाए बादल , कोरबा में मौसम हुआ बरसाती

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वेंटिलेटर पर सिस्टम! ड्यूटी टाइम में डॉक्टर और नर्स नदारद, वार्ड ब्वॉय कर रहा मरीजों का इलाज

acn18.com/  बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर में हजारों लोगों की आबादी के लिए बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार पड़ा है,...

More Articles Like This

- Advertisement -