acn18.com कोरबा/ अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 22 मार्च से प्रारंभ हो रही है । कोरबा जिले में इस परीक्षा के लिए महाविद्यालयीन संस्थाएं तैयारी में लगी हुई है। पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र का वितरण जल्द किया जाना है।
शिक्षा सत्र 2022 – 23 मैं प्रवेश लेने वाले महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आगामी दिनों में दिखाना है कि उन्होंने क्या कुछ पढ़ा लिखा। परीक्षा में आने वाले सवालों को हल करने के साथ परीक्षार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विश्वविद्यालय के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 22 मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। पीजी कॉलेज कोरबा की प्रभारी प्राचार्य डॉ साधना खरे ने बताया कि परीक्षा के लिए यहां पर सभी तैयारियां कर ली गई है।
परीक्षा को पूरी निष्ठा के साथ देने के लिए विद्यार्थी मेहनत कर रहे हैं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अनुचित साधनों के प्रति दिलचस्पी ना तो पहले दिखी है और ना ही अभी दिखेगी।
शिक्षा सत्र के दौरान प्राध्यापकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को विद्यार्थियों ने कितनी गंभीरता से ग्रहण किया है यह पता चलता है परीक्षा के समय में। अगले कुछ महीनों में घोषित होने वाले परिणाम से इस बात की पुष्टि होगी कि विद्यार्थियों ने पढ़ाई के साथ परीक्षा को कितनी गंभीरता से लिया।