spot_img

आदिकाल से ही नारी का सम्मान होता आ रहा है –  सोनिया बघेल

Must Read

Acn18.com कोरबा /. २यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह के केंन्टीन में दिनांक 11.03.2023 को वर्किक वूमन युनिटी द्वारा अर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती सोनिया बघेल अध्यक्षा प्रेरणा महिला मंडल कोरबा पूर्व के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस कार्यक्रम में आकृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती निवेदिता बंजारा, ए.बी.वी.पी.टी.पी.एस मड़वा तथा नवजीवन ज्योति हॉस्पीटल कोरबा कि संचालिका श्रीमती अल्का बंछोर संचालिका विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में श्री बी.डी. बघेल कार्यपालक निदेशक डॉ. २यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, श्री २ौलेन्द्र २ार्मा मु.अभियंता कोरबा (पूर्व), श्री संदीप श्रीवास्तव मु.अभि. (प्रशिक्षण) कोरबा पूर्व, अति. मुख्य अभियंता, श्री सी.के. पैकरा, श्री बी.पी. पाटले, श्री एस कंसल, श्री आशीष श्रीवास्तव, एवं प्रेरणा महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती नमिता पैकरा, श्रीमती प्रियंका पाटले अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

- Advertisement -

कार्यक्रम के अध्यक्षा मालती जोशी द्वारा यूनिटी के पूरे वर्ष की गतिविधियों भी जानकारी पी.पी.टी. द्वारा दी गयी तथा यूनिटी की संरक्षिका श्रीमती कुजूर द्वारा महिलाओं को फैक्ट्री एक्ट के तहत कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई साथ ही साथ संरक्षिका श्रीमती रावत द्वारा महिलाओं को अच्छें वातावरण में कार्य करने के लिए बधाई दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्रीमती सोनिया बघेल द्वारा महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया और विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित श्रीमती निवेदिता बंजारा द्वारा महिलाओं के सम्मान में कविता पाठ किया गया। अतिथि के रूम में मौजूद श्री बघेल ने कहा हर महिला अपने में २ासक्त होती है साथ ही उन्होंने हो रहे कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संयंत्र में कार्यरत् महिला इंजीनियर्स, ऑफिस स्टॉफ तथा ठेका श्रमिक महिलाओं द्वारा महिला उत्थान पर आधारित संास्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी । इस कार्यक्रम में पूरे वर्ष यूनिटी द्वारा आयोजित किए कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा संयंत्र परिसर में कार्यरत ठेका श्रमिक महिलाओं को यूनिटी के द्वारा उपहार भी दिए गए जिसे पाकर श्रमिक महिलाए बहुत खुश हुई।

इस पुरे कार्यक्रम का संयोजन युनिटी की संरक्षिका श्रीमती अंजना कुजूर, श्रीमती राजेश्वरी रावत तथा अध्यक्षा श्रीमती मालती जोशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि उसेंडी के द्वारा किया गया। तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती उर्मिला बनाफर द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपमाला पटेल, उर्मिला बनाफर, आशा साहू, श्रीमती सारिका चंद्राकर, मंजू चौहान, रंजना फुटाने, अभिज्ञाकारी यादव, संध्यारानी, २ाकुतंला सिंह, जागृति नेताम, हेमलता गुरूपंच तथा यूनिटी के सभी सदस्याओं का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

बालको की उन्नति परियोजना ने महिला सशक्तिकरण को दी नई दिशा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -