acn18.com दर्री/ दर्री थानांतर्गत गोपालपुर के पास खेत में मौजूद कुंए में एक महिला की लाश पाई गई है। मृतका की पहचान छुरी निवासी शांति दुबे के रुप में की गई है। मृतका बीती रात से ही लापता थी। मृतका ने खुदकुशी की है या फिर हादसे में उसकी जान गई है इस बात का पता नहीं चल सका है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दर्री थानांतर्गत गोपालपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मुख्य सड़क से लगे खेत के कुंए में एक महिला की लाश तैरते हुए पाई गई। मृतका का नाम शांति बाई दुबे है और वो नगर पंचायत छुरी के वार्ड नंबर दस की निवासी है। बताया जा रहा है,कि मृतका बीती रात से ही लापता थी जिसकी काफी तलाश की गई लेकिल उसका कुछ पता नहीं चला। इधर सुबह सुबह कोटवार के माध्यम से उसकी लाश मिलने की जानकारी मिली। मृतका छुरी से गोपालपुर कैसे पहुंची इस बात का पता नहीं चल सका है। शांति बाई ने आत्महत्या की है या फिर किसी हादसे में उसकी जान गई है इस बात की भी जानकारी नहीं मिली है।
कुएं में लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की सहायता से शांति की लाश को बाहर निकाला गया। मर्ग पचंनामा की कार्रवाई कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा,कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा,कि मृतका ने आत्महत्या की है या फिर दुर्घटनावश उसकी मौत हुई है।
‘‘मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना’’ : योजना अंतर्गत सभी वर्ग के इच्छुक भूमि स्वामी होंगे पात्र